बलौदा बाजार जिले में नए साल पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत, प्रशासन ने दी आर्थिक सहायता।
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में नए साल का जश्न एक दर्दनाक हादसे में बदल गया। कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम कटगी सर्वा मोड़ पर 1 जनवरी की रात 11:30 बजे हुए इस हादसे में तीन युवकों की जान चली गई। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक—राजू कर्ष (23), परमेश्वर सिंह पैकरा (22), और दुर्गेश कर्ष (26)—मातागढ़ तुरतुरिया से पिकनिक मनाकर बाइक से अपने गांव महराजी लौट रहे थे। रास्ते में उनकी बाइक की टक्कर एक हाइवा ट्रक से हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण तेज गति और यातायात नियमों का पालन न करना है। यह हादसा इसी लापरवाही का एक उदाहरण है।
बलौदा बाजार जिले में कसडोल पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हाइवा ट्रक को जप्त कर उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में बेलगाम स्पीड को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को तत्काल राहत के रूप में ₹25,000 की आर्थिक सहायता दी है। यह सहायता नायब तहसीलदार के माध्यम से प्रदान की गई। इस हादसे ने पूरे गांव को गहरे शोक में डाल दिया है।