ग्वालियर से गिरफ्तार हुआ कुख्यात सूदखोर वीरेंद्र तोमर, पुलिस ने दबोचा

रायपुर पुलिस ने लंबे फरार चल रहे कुख्यात सूदखोर वीरेंद्र तोमर उर्फ रूबी तोमर को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को मध्यप्रदेश के ग्वालियर से दबोचा गया। यह कार्रवाई क्राइम ब्रांच और पुरानी बस्ती थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने की।

वीरेंद्र तोमर पर मारपीट, हत्या की कोशिश, जबरन वसूली, सूदखोरी और ब्लैकमेलिंग जैसे कई संगीन अपराधों के मामले दर्ज हैं। वहीं उसका भाई रोहित तोमर अब भी फरार है।

जानकारी के अनुसार, तेलीबांधा थाना में एक कारोबारी ने दोनों भाइयों के खिलाफ मारपीट और धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद दोनों आरोपी 2 जून से फरार थे। पुलिस की लगातार दबिश और कानूनी दांव-पेचों के बावजूद दोनों गिरफ्तारी से बचते रहे। लेकिन हाल ही में हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी, जिसके बाद पुलिस ने उनकी तलाश तेज कर दी।

इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि वीरेंद्र ग्वालियर में एक रिश्तेदार के घर में छिपा हुआ है। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर घेराबंदी की और आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया।

एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने दोनों आरोपियों पर पहले ही ₹5000 का इनाम घोषित किया था। कई राज्यों में फरारी काटने के बाद आखिरकार वीरेंद्र पुलिस के शिकंजे में आ गया।

वीरेंद्र तोमर के खिलाफ दर्ज प्रमुख केस:

  • 2006: आजाद चौक – कारोबारी पर चाकू से हमला
  • 2010: गुढियारी – मारपीट और उगाही
  • 2013: हत्या का मामला
  • 2015: अप्राकृतिक कृत्य का केस
  • 2016: पुरानी बस्ती – मारपीट और धमकी
  • 2017: महिला से मारपीट व जान से मारने की धमकी
  • 2019: सूदखोरी, ब्लैकमेलिंग, धोखाधड़ी
  • 2025: आर्म्स एक्ट का मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *