मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जिले के डायमंड चौक के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-39 पर सड़क किनारे खड़ी एक यात्री बस पर अचानक भारी भरकम पेड़ गिर गया।
खाली बस पर गिरा विशालकाय पेड़
दादा ट्रेवल्स की यात्री बस (MP-35 ZD-2194) सड़क किनारे खड़ी थी। तभी अचानक एक विशालकाय पेड़ तेज आवाज के साथ बस पर आ गिरा। पेड़ की टक्कर से बस का ऊपरी हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और बस पूरी तरह चकनाचूर हो गई।
हड़कंप और जाम के हालात, कोई घायल नहीं
हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर तक सड़क पर जाम जैसी स्थिति बन गई। स्थानीय लोग और राहगीर तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया गया। सौभाग्य से बस पूरी तरह खाली थी, इसलिए कोई यात्री घायल नहीं हुआ।
प्रशासन ने शुरू कराया पेड़ हटाने का कार्य
सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और पेड़ को हटाने का काम शुरू कर दिया गया। बस को भारी नुकसान जरूर हुआ है, लेकिन किसी प्रकार की जनहानि न होने से लोग राहत महसूस कर रहे हैं।