छत्तीसगढ़ में तीजा पर्व पर महिलाओं के लिए रेलवे ने विशेष इंतजाम किए हैं। रायपुर से दो जोड़ी तीजा फेस्टिवल फास्ट मेमू स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। पहली ट्रेन रायपुर–अनूपपुर–रायपुर रूट पर 24 और 28 अगस्त को चलेगी। दूसरी ट्रेन रायपुर–ताड़ोकी–रायपुर रूट पर 25 और 29 अगस्त को दौड़ेगी। रायपुर-अनूपपुर-रायपुर स्पेशल (06803/06804) सुबह 4:50 बजे रायपुर से प्रस्थान करेगी। इस ट्रेन का अनूपपुर पहुंचने का समय सुबह 10:15 बजे है।
अनूपपुर से वापसी ट्रेन (06804) दोपहर 1:30 बजे शुरू होकर शाम 7:15 बजे रायपुर पहुंचेगी। रायपुर-ताड़ोकी-रायपुर स्पेशल (06805/06806) सुबह 6:00 बजे रायपुर से रवाना होगी। ताड़ोकी पहुंचने का समय सुबह 10:15 बजे और वापसी दोपहर 12:00 बजे ताड़ोकी से शुरू होकर शाम 4:25 बजे रायपुर पहुंचेगी। इन विशेष ट्रेनों से महिलाओं को मायके जाने में काफी सुविधा मिलेगी।