रायपुर। चुनाव आयोग की घोषणा के बाद रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। प्रत्याशी अधिकतम 40 लाख रुपये खर्च कर सकेंगे। चुनाव में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जिसमें पांच सिक्योरिटी फोर्स की कंपनियां तैनात रहेंगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।
उपचुनाव की तारीखें
रायपुर दक्षिण विधानसभा का उपचुनाव 13 नवंबर को होगा। अधिसूचना का प्रकाशन 18 अक्टूबर को किया जाएगा और नामांकन की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर है। नामांकन पत्रों की समीक्षा 28 अक्टूबर को होगी और 30 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। मतगणना 23 नवंबर को होगी। इस क्षेत्र में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से अधिक है।
घर से मतदान की सुविधा
85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता डाक मत पत्र से 18 अक्टूबर से पांच दिनों के भीतर आवेदन कर सकते हैं। ऐसे मतदाताओं के लिए निशुल्क दिव्यांग सुविधा भी उपलब्ध होगी।
मतदाता सहायता केंद्र
रायपुर दक्षिण उपचुनाव में 10 संगवारी मतदान केंद्र, 5 आदर्श मतदान केंद्र और एक दिव्यांग मतदान केंद्र बनाया जाएगा। साथ ही, युवाओं द्वारा संचालित मतदान केंद्र भी होंगे। मतदाताओं को पहचान के लिए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या अन्य वैध दस्तावेज ले जाना अनिवार्य है।