रायपुर, 13 दिसंबर 2024:
छत्तीसगढ़ में तीन सिंचाई परियोजनाओं के सर्वेक्षण के लिए 10.78 करोड़ स्वीकृत, बलरामपुर-रामानुजगंज जिले को मिलेगा लाभ।
छत्तीसगढ़ शासन ने बलरामपुर-रामानुजगंज जिले की तीन मध्यम जलाशय परियोजनाओं के लिए 10.78 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं।
इनमें विकासखंड शंकरगढ़ की उदरसरई मध्यम जलाशय परियोजना के सर्वे के लिए 3.60 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। बेलकोना जलाशय परियोजना के सर्वेक्षण कार्य को 2.56 करोड़ रुपये का बजट मिला है। इसी तरह, विकासखंड राजपुर की चरगढ़ मध्यम जलाशय परियोजना के लिए 4.61 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है।
ये परियोजनाएं क्षेत्र के किसानों को सिंचाई सुविधा प्रदान करेंगी और उनकी कृषि उत्पादकता में सुधार लाएंगी। इनसे बलरामपुर-रामानुजगंज जिले की जल प्रबंधन व्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।