भारत सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की महत्वाकांक्षी योजना “प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना” के अंतर्गत देशभर में आमजन को सोलर एनर्जी अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस योजना के तहत 3 kW तक के सोलर प्लांट पर केंद्र सरकार की ओर से ₹78,000 की सब्सिडी दी जा रही है।
इस अभियान को और अधिक सशक्त बनाने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी ने 3 किलोवॉट तक की क्षमता वाले सोलर प्लांट लगाने पर ₹30,000 का अतिरिक्त अनुदान देने की घोषणा की है। यानी कुल मिलाकर छत्तीसगढ़ के नागरिकों को ₹1,08,000 तक की सब्सिडी मिल सकती है। इस मौके पर छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) के अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सवन्नी जी ने श्री विष्णु देव साय जी से सौजन्य भेंट कर इस लोकहितैषी निर्णय हेतु राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।
🏡 क्या है प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना?
यह योजना घरेलू उपयोग के लिए निःशुल्क बिजली प्रदान करने हेतु सोलर पैनल लगाने को बढ़ावा देती है। योजना का मुख्य उद्देश्य है – स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देना और बिजली के बिल को कम करना।
योजना का उद्देश्य:
- आम नागरिकों को बिजली खर्च से मुक्ति दिलाना
- पर्यावरण को सुरक्षित रखना
- सौर ऊर्जा को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पहुंचाना
🙏 मुख्यमंत्री से मुलाकात और आभार
इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी से भेंट कर उनके इस सराहनीय निर्णय के लिए आभार प्रकट किया गया एवं उनका आशीर्वाद प्राप्त किया गया।