जिले में नशीली दवाओं की बिक्री को लेकर बड़ा मामला सामने आया है, जिसने स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।
खाद्य एवं औषधि विभाग की विशेष जांच टीम ने बिना डॉक्टर की पर्ची के नशीली और प्रतिबंधित दवाओं की अवैध बिक्री उजागर की है।
इस कार्रवाई में जांजगीर, शिवरीनारायण और सक्ती के कुल 14 मेडिकल स्टोर्स को नोटिस जारी किए गए हैं।
जांच में यह स्पष्ट हुआ कि कई मेडिकल संचालक स्टॉक बुक, बिक्री रजिस्टर और खरीदी दस्तावेजों को अद्यतन नहीं रख रहे थे।
कई मेडिकल दुकानों पर बार-बार संदिग्ध ग्राहकों को नशीली दवाएं बेचे जाने के प्रमाण भी अधिकारियों को मिले।
औषधि निरीक्षकों की संयुक्त टीम द्वारा की गई जांच में जिन मेडिकल स्टोर्स पर कार्रवाई हुई उनमें महेश मेडिकल, अशोक मेडिकल, कृष्णा मेडिकल, आदि शामिल हैं।
इन दुकानों में कॉस्मेटिक उत्पादों की गुणवत्ता भी जांची गई, और संदेहास्पद वस्तुओं के सैंपल रायपुर भेजे गए हैं।
नशीली दवाओं की बिक्री पर सख्त रुख अपनाते हुए जिला औषधि निरीक्षक ने स्पष्ट किया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने बताया कि पूरे जिले में इस तरह की गतिविधियों पर विशेष निगरानी और अभियान जारी रहेगा।
साथ ही आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे केवल प्रमाणित और सुरक्षित दवाएं ही खरीदें, जिससे स्वास्थ्य समस्याओं से बचा जा सके।