Donald Trump का बयान: “भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया”

SCO समिट के बाद बदले डोनाल्ड ट्रंप के सुर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन में हुए शंघाई सहयोग संगठन (SCO Summit) के बाद बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने स्वीकार किया कि उनकी नीतियों के चलते भारत और रूस चीन के करीब हो गए हैं।

टैरिफ वॉर और भारत पर असर
अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान ट्रंप ने दुनियाभर के देशों पर कड़े आर्थिक फैसले लिए। भारत पर लगाए गए टैरिफ के कारण दोनों देशों के रिश्ते तनावपूर्ण हो गए। इस दौरान ट्रंप लगातार भारत पर निशाना साधते रहे, लेकिन अब उनके बयान नरम पड़ते दिख रहे हैं।

सोशल मीडिया पोस्ट से मचाया हलचल
ट्रंप ने शुक्रवार को Truth Social पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग साथ नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट में ट्रंप ने लिखा:
“लगता है कि हमने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया है। ईश्वर करे उनका भविष्य लंबा और समृद्ध हो।”

भू-राजनीतिक संकेत
ट्रंप का यह बयान वैश्विक राजनीति में अमेरिका की चुनौतियों को दर्शाता है। भारत और रूस जैसे रणनीतिक सहयोगियों का चीन के साथ बढ़ता समीकरण अमेरिकी नीतियों और टैरिफ वॉर की प्रभावशीलता पर सवाल खड़ा करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *